झारखण्ड पुलिस किसी राजनीतिक दबाव में नही काम कर रही है, DGP क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद:झारखंड के पुलिस महानिदेशक एमवी राव सोमवार दोपहर धनबाद पहुंचे। बरवाअड्डा हवाईपट्टी पर हेलिकॉप्टर उतरने के बाद डीजीपी को धनबाद पुलिस की तरफ से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज समेत पुलिस-पदाधिकारियों ने डीजीपी का स्वागत किया। इसके बाद वह धनबाद सर्किट हाउस पहुंचे।
ये भी जनिए————-
पुलिस-व्यवस्था की समीक्षा करने डीजीपी धनबाद पहुंचे हैं। वह थोड़ी देर सर्किट हाउस में रुके और उसके बाद एसएसपी ऑफिस में पुलिस पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने पहुंच गए,
प्रेस को संबोधित करते हुए DGP ने कहा कि झारखंड पुलिस किसी राजनीतिक दबाव में काम नहीं कर रही है विधि सम्मत जो करवाई है वही कर रही है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,674 total views, 1 views today