झारखण्ड युवा काँग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष व उसके भाई पर लगा कई गंभीर आरोप।
धनबाद।युवा छात्र जागरण मंच के पूर्व छात्रा नेत्री रिमझिम कुमारी ने युवा काँग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष अभिजीत राज और उसके छोटे भाई ऋतु राज पर छेड़छाड़ व मारपीट का आरोप लगाया हैं।इसकी शिकायत बैंक मोड़ थाना में की जा चुकी हैं।साथ ही रिमझिम अपने पिता व भाई के साथ डीएसपी नवल शर्मा से भी इस शिकायत को लेकर मुलाकात कर चुकी हैं।रिमझिम ने बताया कि 17 सितंबर की शाम साढ़े चार बजें राँगाटाँड़ सामुदायिक भवन के पास ऋतु राज ने छेड़छाड़ की और बदसलूकी के साथ गंदी गंदी गालियाँ भी दी।जब इसकी शिकायत को लेकर रिमझिम अपने सहेलियों के साथ ऋतुराज के घर गयी।तो वहाँ भी परिजनों,ऋतु राज व अभिजीत राज के द्वारा अपमानित होना पड़ा।रिमझिम व उनके परिजनों का आरोप हैं कि उनके घर में बीती रात पथराव की गई।जिसकी वजह से उन्हें पुलिस सुरक्षा भी लेनी पड़ी।साथ ही परिजनों ने आरोप लगाया हैं कि उन्हें धमकी देकर मामले को दबाने का प्रयास भी किया गया।उनका कहना हैं कि कई अभद्र मैसेज भी आरोपी द्वारा किया गया हैं।जो बहुत ही असभ्य आचरण का प्रमाण हैं।
इससे पहले भी रिमझिम ने ऋतु राज के खिलाफ थाने में शिकायत की हैं।पर,कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई।रिमझिम ने कहा कि पहले भी कई बार ऋतु राज ने छेड़खानी की।साथ ही सोशल साइट्स पर मेरी अश्लील फोटो पोस्ट की गई।जिसके खिलाफ शिकायत भी की जा चुकी हैं।
उपाध्यक्ष अभिजीत राज ने कहा कि अगर ऐसी कोई बात हैं।तो जाँच की जानी चाहिए।अगर दोषी होते हैं।तो सजा मिलनी ही चाहिए।लेकिन,अब तक के सारे आरोप बेबुनियाद हैं।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
2,087 total views, 1 views today