झारखण्ड हुनर एप्प से मिलेगी हुनरमंद बेरोजगारों को दैनिक व मासिक रोजगार।

राँची, नेशनल टुडे लाइव।अगर आप एक डॉक्टर,इंजीनियर,शिक्षक व अन्य कोई भी हुनर रखते हैं।तो,झारखण्ड सरकार ने एक अनोखी पहल की हैं।राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए झारखण्ड मेरा हुनर एप्प की शुरुआत की गई हैं।इस एप्प में आप सेवा दे सकते हैं अथवा ले सकते हैं।अगर आप कुछ काम करना जानते हैं।तो आपको दैनिक व मासिक काम इस एप्प की मदद से मिल सकता हैं।बस आपको इस एप्प में रजिस्ट्रेशन करना होगा।उसके लिए गूगल प्ले स्टोर में जाईये और यह एप्प डाउनलोड करे।फिर आप लॉगिन और साइनअप कर खुद को एक वर्कर अथवा कस्टमर के रूप में रजिस्टर करें।सरकार इस एप्प के जरिये राज्य में काम करने वाले मजदूरों समेत तमाम लेबर क्लास वर्कर्स,टूरिस्ट गाइड,आईटी वाले लोगों की फोटो,और उनके रेटिंग का पूरा विवरण को इकट्ठा करेगी।ताकि,जो भी बेरोजगार को घर बैठे एक रोजगार का अवसर मिलेगा।साथ ही जो लोग अपना काम करवाना चाहते हैं।उन्हें भी आसानी से हर तरह के लोगों की जानकारी इस एप्प की मदद से मिल जाएगी।इस एप्प में काम के बदले मिलने वाले शुल्क का भी सम्पूर्ण विवरण दिया गया हैं।ताकि,बेरोजगारों को अधिक से अधिक काम मिल सकें।बस इस एप्प पर बेरोजगार हुनरमंद युवा को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।झारखण्ड कौशल विकास मिशन सोसाइटी की यह अनूठी पहल कितनी कामगार साबित होती हैं।यह इसके परिणाम पर निर्भर करती हैं।हालाँकि, सरकार की यह कोशिश बहुत ही सराहनीय हैं।

1,970 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *