टीम में नही चुने जाने पर श्रीलंका के पुर्व कप्तान लसिथ मलिन्गा ने लिया क्रिकेट से सन्यास क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
श्रीलंका (Sri Lanka) को अपनी कप्तानी में आईसीसी वर्ल्ड कप 2014 (ICC T20 World Cup 2014) जिताने वाले कप्तान लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने 14 सितंबर को अपने करियर से जुड़ा बड़ा फैसला लिया और इस दिन को सबसे खास बताया लसिथ मलिन्गा ने लिया अन्तर्राष्ट्रिय क्रिकेट से लिया सन्यास श्रीलंका के T 20 टीम मे नही चुने पर 37 वर्षिय गेंदबाज ने ये फैसला लिया श्रीलंका टीम को अपनी कप्तानी मे T 20 WC विजेता बनाने वाले कप्तान भी है।
नाइंसाफी की वजह से लिया फैसला!
लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को आईसीसी वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) के लिए श्रीलंका (Sri Lanka) की क्रिकेट टीम में सेलेक्शन की उम्मीद थी जो चकनाचूर हो गई. यही वजह है कि उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर को खत्म करना सही समझा।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
2,844 total views, 1 views today