टेक्निकल छात्र संघ की जीत हजारों छात्रों का भविष्य बचा क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

NTL NEWS .CON:7909029958. SANTOSH YADAV

राँची: टेक्निकल छात्र संघ के बैनर तले संघ के उपाध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के नतृत्व में छात्र राँची यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार से मिले।इस मे मुख्यरूप से 2017 बैच के छात्र थे जो फस्ट ईयर में 70% छात्र फैल हो गये थे ।संघ के उपाध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के कहने पर परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने तुरंत आदेश दिया सेकंड समेस्टर और 6th समेस्टर का समर स्पेशल एग्जाम का फॉर्म भरने का डेट जारी किया।श्री बैनर्जी और छात्रों ने खुश हो कर परीक्षा नियंत्रक और सारे लोगो को मीठा खिलाया।इस मे मुख्यरूप से रोहित,गौतम,शशि,हरीश,संजीव,विशाल,
सुभास,अब्दुल,अहमद जाफरी,अमन,नीरज,बीरेंदर,वशीद,अरबाज़,सूरज,संतोष आदि RTC और CIT के छात्र मैजूद थे।।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

1,014 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *