ट्रैन मैं सफर करने जा रहे हैं तो जान लीजिए ये बात।
धनबाद : दिसंबर से मध्य फरवरी तक ट्रेनों का सफर मुश्किलों भरा होगा। रेलवे ने अलग-अलग तिथियों में कोलकाता-जम्मूतवी, रांची-पटना जनशताब्दी सहित कई ट्रेनों को रद कर दिया है। छह दिसंबर से जम्मूतवी एक्सप्रेस के लिए यह प्रभावी हो जाएगा। इस दिन यह ट्रेन नहीं चलेगी। वापसी में आठ दिसंबर को जम्मूतवी एक्सप्रेस रद रहेगी। यह सिलसिला मध्य फरवरी तक जारी रहेगा।
13151 कोलकाता-जम्मूतवी
छह, 13, 20 व 27 दिसंबर, तीन, 10, 17, 24 व 31 जनवरी तथा सात फरवरी
13152 जम्मूतवी-कोलकाता
आठ, 15, 22 व 29 दिसंबर, पांच, 12,19 व 26 जनवरी तथा दो और नौ फरवरी
—-
12365 पटना-रांची जनशताब्दी
आठ, 15 व 22 व 29 दिसंबर, पांच 12, 19 व 26 जनवरी तथा दो व नौ फरवरी
12366 रांची-पटना जनशताब्दी
आठ, 15 व 22 व 29 दिसंबर, पांच 12, 19 व 26 जनवरी तथा दो व नौ फरवरी
—-
मेन लाइन की इन ट्रेनों के कम किए गए फेरे
हावड़ा-पटना जनशताब्दी, सियालदह-वाराणसी, भागलपुर-आनंदविहार, मालदा टाउन-दिल्ली, मालदा टाउन-दिल्ली, हावड़ा-जम्मूतवी हिमगिरि एक्सप्रेस, हावड़ा-इलाहाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा-अमृतसर शामिल हैं।
————–
डाउन दुर्गियाना रद, सुबह आएगी सियालदह-मेजर
धनबाद : डाउन में आनेवाली 12358 अमृतसर-कोलकाता दुर्गियाना एक्सप्रेस को रद कर दिया गया। अप में मंगलवार तड़के आनेवाली 12876 सियालदह-अजमेर सात घंटे से अधिक लेट से मंगलवार की सुबह छह बजे सियालदह से खुलेगी। सुबह साढ़े नौ बजे तक धनबाद पहुंचने की संभावना है। डाउन में आनेवाली लुधियाना एक्सप्रेस लगभग ढाई घंटे लेट चल रही है। मंगलवार को इस ट्रेन के लेट पहुंचने के आसार हैं।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
1,011 total views, 1 views today