ठंड के कारण लोगों की मौत नही होगी। सादाब कमाल क्लिक करें और जाने।
धनबाद: 07 दिसम्बर 2017 को जागृति संस्था द्वारा धनबाद के अमर शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा चौक पर जागृति संस्था द्वारा लगे नेकी की दीवार पर वस्त्र संग्रह किया गया । इस कार्यक्रम के माध्यम से संस्था, गरीब और जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े मुहैया कराने का छोटा सा प्रयास कर रही है,नगर प्रभारी शादाब कमाल ने कहां । धनबाद में इसकी शुरुआत की गई है एवं धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में यह सतत प्रयास चलाया जाएगा, और संस्था प्रयासरत रहेगी कि ठंड के कारण लोगो की मौत न हो ।
कार्यक्रम मे विक्रम वर्मा, शांन शादाब कमाल ,बंटी, रेहांन, रोहित कुमार, आलोक राज़, डब्लू जी, अफरदि असगरी रूप से मौजूद थे।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव। सच के साथ सच की बात।
1,025 total views, 1 views today