ठंड को देखते हुए प्रगति कला मंच ने किया ये काम क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: देश की कोयल नगरी में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है। उसे देखते ही प्रगति कला मंच ने उन गरीबों के लिए एक पहल सुरु की है।
जी हाँ में आप को बता दु की ठंड दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। उसे देखते हुए प्रगति कला मंच ने गरीबों के लिए कंबल वितरण करने का पहल की है। हर साल की तरह इस साल भी गरीबों और मजबूरों को कंबल वितरण कर रही है। इस कार्य को नेशनल टुडे लाइव अपने चैनल के माध्यम से जनता के बीच रख रही है, ताके जरूरत मंदो को समय पर कंबल मिल पाए।
आज के कंबल वितरण के प्रोग्राम में मुख्य रूप से राजीव मुखर्जी,सुदीप्ता दे,सुमंतो बोष, अरुणिका घोष, सौरव गुप्ता और भी लोग मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज पोर्टल
903 total views, 2 views today