ठठेरा समाज ने चेतावनी दिया केंद्र और राज्य सरकार को क्लिक करें और जाने।
NTL/पटना:- आज (04अक्टूबर2018)को बिहार राज्य ठठेरा संघ के द्वारा एक प्रेसवार्ता किया गया। प्रेस को संबोधित करते हुये, श्री सत्यनारायण प्रसाद ने कहा कि बिहार राज्य ठठेरा संघ के नेतृत्व में दिनांक (08 अक्टूबर 2018) को संध्या 4 बजे से रात्रि 10 बजे तक एक महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। क्योंकि ठठेरा समाज की और से, बिहार सरकार मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार से माँग कर रही है कि ठठेरा समाज को अति पिछड़ा वर्ग की श्रेणी में अति शीघ्र जोड़ा जाय। क्योंकि आजादी के 70 साल के बाद भी हमारे ठठेरा समाज की स्थिति बद से बदतर हो गई है। हमारे ठठेरा समाज का कोई उत्थान नहीं हुआ है। आज भी हमारे समाज चेतना सुन रहा है, जबकि दूसरे समाज के लोग आगे बढ़कर अपना अधिकार लेने में सफल हुआ। जो की और जाती का हालात हमारे समाज से काफी बेहतर है। आज तक हमारे समाज न तो कोई सांसद, है न कोई विधायक है, राजनीती और सत्ता से हम कोसों दूर हैं। आर्थिक मामले में भी हमारे समाज की स्तिथि काफी बदत्तर है। क्योंकि हमारे समाज के बच्चे को जिस वक्त हाथ में कॉपी और कलम होनी चाहिये उस वक्त हमारे बच्चे के हाथ में हथौड़ी होती है, और गली मोहल्ले में घूमकर लोहा, टीना का फेरी और खरीद बिक्री करते है। हमारे जाती के लोग गुजर-वसर करने के लिये बर्तनों का फेरी कर फुट-पाथ की जिंदगी जी रहे हैं। लेकिन हमारा समाज भी अब जग चूका है, हमलोग भी अपने अधिकार के लिये लड़ाई करने के जन गये हैं।और इस संबंध में महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, और उपमुख्यमंत्री से लगातार गुहार लगाते आ रहा हुँ। लेकिन हमारे बातों को नजर अंदाज कर दी जा रही है।हमारी बातों को दबाया जा रहा है, लेकिन हमलोग दबने वाले नहीं हैं। सरकार हमारी बातों को कान खोलकर सुन लें नहीं तो 2019 और 2020 बहुत ही नजदीक आ गया है। सरकार सोंच लें, हमलोग भी सर्कार को सबक सिखाने का काम करेंगे। अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं किया तो हमलोग दिल्ली के जंतर मंतर पर हल्ला बोल करेंगे और धरना प्रदर्शन करेंगे।।
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार।
नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार
3,785 total views, 1 views today