डकैती का योजना बना रहा था अपराधी धनबाद पुलिस ने उनके मंशा को चकनाचूर किया क्लिक करें और जाने पूरी खबर।
NTL NEWS
CRIME NEWS
धनबाद: एक तरफ जहां धनबाद पुलिस के थाना प्रभारी का एक वीडियो वायरल होता है जिस्से धनबाद पुलिस की छवी शर्मशार होता है वहीँ दूसरी तरफ धनबाद पुलिस एक गैंग को पकड़ती है जो डकैती का योजना बना रहा था। उसे पुलिस ने पकड़ लिया।
पढ़े पूरा मामला————
डकैती की योजना बनाते पांच अपराधियो को धनबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अपराधियो के पास से दो पिस्टल, पांच गोली, एक स्कॉर्पियो, एक मोटरसाइकिल, पांच मोबाइल बरामद हुआ है. सभी की गिरफ्तारी बीती रात सिंदरी थाना क्षेत्र से हुई. गिरफ्तार अपराधियो में सिंदरी निवासी राजेश कुमार सिंह (48) बलियापुर निवासी देवदास लाल (54) झरिया निवासी मो0 सकुर अली (25), अख्तर राजा (33) जोगता थाना अंतर्गत सागर पासवान (32) शामिल है. एसरसपी किशोर कौशल ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिंदरी अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व गठित टीम के द्वारा उपरोक्त अपराधियो को बीती रात गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में अपराधियों ने झरिया थाना अंतर्गत डमडम अग्रवाल उर्फ महेश अग्रवाल के घर छह जून को हुई डकैती के प्रयास की बात कबूल की है. उन्होंने बताया इस कांड के आलोक में सिंदरी थाना में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने एक अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेजी थी. कांड के अनुसंधान में शेष अपराधियो के संलिप्ता की बात सामने आने के बाद पुलिस उपरोक्त अपराधियो की तलाश मे जुटी थी. बीती रात पुलिस को सफलता मिली. डकैती की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाते पकड़े गए. इनकी गिरफ्तारी से डकैती की वारदात टल गई. गिरफ्तार अपराधियो में राजेश प्रसाद सिंह, देवदास लाल और मो0 सकुर अली का पूर्व का आपराधिक इतिहास भी रहा है. जिनके खिलाफ सिंदरी, बलियापुर, टुंडी, बैंक मोड़ एवं पुटकी थाना में दर्जनों लूट, डकैती के कांड दर्ज है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
821 total views, 1 views today