डबल इंजन की सरकार में नए उद्योग लगने के बजाय घट गए हैं::. बीएन सिंह क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

धनबाद । हार्डकोक उद्योग को करीबन 3613027 मेट्रिक टन कोकिंग कोल की आवश्यकता प्रति माह होती है, किन्तु केवल दस लाख मेट्रिक टन ही कोल इंडिया द्वारा नीलामी के लिए छोड़ा जाता है।
उसमें से 95 फीसदी कोयले के ऐसे स्रोत हैं, जो हार्डकोक उत्पादन के लिए उपयुक्त नहीं है। रंगदारी और कोयला मंत्रालयों की नीति से ऐसा लगता है कि धनबाद के नक्शे से हार्डकोक उद्योग का नामो-निशां मिट जाएगा।
उक्त बातें हार्डकोक उद्यमियों की 86 वर्ष पुरानी संस्था इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में बीएन सिंह ने कही।शक्ति मंदिर रोड स्थित संस्था के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में वे बतौर अध्यक्ष संबोधित कर रहे थे। 

*डबल इंजन की सरकार में घट गए उद्योग* 

बीएन सिंह ने कहा कि सूबे में घोषित डबल इंजन की सरकार में नए उद्योग लगने के बजाय घट गए हैं। धनबाद की स्थिति तो और गंभीर है, जहां से उद्योगपति पलायन कर रहे हैं।
सरकार की लालफीताशाही, बिजली, सड़क और रंगदारी आदि की समस्या तो कोढ़ में खाज की तरह है।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,079 total views, 3 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *