डांडिया नाईट में BJP नेता अमरेश सिंह ने समा बांधा महिलाओं ने भी फिल्मी गानों पर जमकर झूमी क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद।सावरे इवेंट के द्वारा ब्लेसिंग्स में आयोजित डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। वही बीजेपी नेता अमरेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डांडिया नाइट कार्यक्रम में मधुर गीतों का स्वर और हाथों में डांडिया स्टिक लिए महिलाए खूब झुमी।वही महिलाओं ने राधा क्यों न जले पर तथा ढोल बाजे एवं फिल्मी गीतों की धुन पर बच्चे तथा महिलाओ ने किया नृत्य ।महिलाएं, युवतियां और युवाओं के कदम गीतों के साथ कदमताल कर रहे थे।रंग-बिरंगे परिधानों में आए लोग डांडिया का खूब मजा उठाये।वही द रिदम आर्ट एंड कल्चर ग्रुप के मिमिक्री कलाकार सौभिक चटर्जी ने समा बांधा।वही इस कार्यक्रम में सावरे इवेंट के धीरज मित्तल,रिसब पांडेय,अनसुल लाठी,मोहित जायसवाल, सौभिक चटर्जी तथा द रिदम के लक्षमण सिंह,श्रीकांत पांडेय,प्रिंस आकाश,महाराज मंडल,विककी तांती इत्यादि मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
11,110 total views, 1 views today