डिनोबली सीएमआरआई प्रबंधक पर बरसे- सोहराब खान
कतरास निवासी श्री सुमित खेतान की 3 वर्षीय बेटी जितिशा खेतान जो जन्म से दिव्यांग है उस बच्ची का एडमिशन डिनोबिली स्कूल के उप-प्राचार्य और प्रबंधक द्वारा इनकार करने की घटना धनबाद की एजुकेशन सिस्टम और मानवता को शर्मशार करता है*
*बच्ची चलने में असमर्थ है ऐसे बच्चों के लिए स्कूल में कोई जगह नही है…ऐसे बच्चों के लिए हम अलग से कोई आया नही रख सकते…ये जवाब अशोभनीय… निन्दनीय… और इंसानियत को शर्मशार करने वाला है…श्रीमान और श्रीमती खेतान जो दिव्यांग बच्ची जितिशा को अच्छी एजुकेशन दिलवाने के लिए और आत्मनिर्भर जीवन देने के लिए अपना सब कुछ झोंक रहे हैं…ऐसे में मैं सोहराब खान सहित धनबाद के हर माता-पिता…प्रबुद्ध लोग…समाज का हर जिम्मेवार शख्शियत श्रीमान… श्रीमती खेतान के साथ हैं….और हम झारखंड के माननीय मुख्यमंत्री महोदय…माननीय एजुकेशन मिनिस्टर से…धनबाद के उपयुक्त महोदय से…धनबाद के अनुमंडल पदाधिकारी मदोहय से आग्रह करते हैं कि…3 वर्षीय जितिशा के एडमिशन से डिनोबिली स्कूल द्वारा इनकार और प्रबंधक द्वारा अमानवीय रवैया को गम्भीरता से लेते हुए…जितिशा को सम्मानपूर्वक स्कूल में एडमिशन करवाने का आदेश देने की कृपा की जाए…और जांच करवा कर स्कूल प्रबंधक… उप-प्राचार्या की विरुद्ध कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए…!!!*
*धनबाद वासियों एवं आमजन की भावना के साथ।
रिपोर्ट: सरताज खान
छायाकार: संतोष यादव
www.nationaltodaylive.com
2,772 total views, 1 views today