डीएमसी के मेहनती मजदूर,सर्दी गर्मी बरसात बिना सुविधा काम करने को हैं मजबूर।
धनबाद।स्वच्छ भारत मिशन के बाद से धनबाद में स्वच्छता को लेकर सक्रियता बढ़ी हैं।धनबाद नगर निगम भी लगातार शहर में साफ सफाई पर खास ध्यान देने लगी हैं।पर,गंदगी साफ सफाई का काम करने वाले मजदूरों को कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं हैं।
न यूनिफार्म हैं,न ही हाथों में दस्ताने और न ही बारिश में रेनकोट या अन्य सुविधाएं।ये मजदूर दिन रात धूप गर्मी बरसात हर समय यूँ ही काम पर लगे रहते हैं।पर हैं तो इंसान।सेहत इनकी भी खराब हो सकती हैं।ये भी बीमार हो सकते हैं।पर धनबाद नगर निगम सब कुछ देख जान कर भी अनदेखा कर रही हैं।इन मजदूरों को काम करने के लिए पुख्ता इंतेज़ाम होने चाहिए।तभी ये लोग स्वस्थ होकर काम कर पायेंगे।
-छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट नेशनल टुडे लाइव डॉट कॉम।
1,447 total views, 1 views today