डीजल पेट्रोल कीमत बढ़ोतरी के विरोध में झामुमो जिला समिति की विस्तारित बैठक।

धनबाद 21 अक्टूबर | झामुमो जिला समिति की विस्तारित बैठक दीशोम जाहेर थान (नीयर लॉ कॉलेज ) स्थित सामुदायिक भवन में हुई | बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रमेश टुडू एव संचालन जिला सचिव पवन महतो ने किया | बैठक में आगामी दिनांक 23 अक्टूबर 2017 को डीजल – पेट्रोल के कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चॉक में बैलगाड़ी, ठेला, रिक्शा एव साइकिल के साथ प्रदर्शन किया जाएगा | जुलूस जिला परिषद् धनबाद के पास से पूर्वाह्न 11 :00 बजे निकलकर रणधीर वर्मा चॉक पहुँचेगी | सभी प्रखंड एव महानगर तथा सभी वर्ग संगठन के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है I इसकी सफलता के लिए एक समिति गठित की गई है जिसमे अशोक मंडल, युद्धेश्वर सिंह, जगदीश चौधरी, दुर्योधन चौधरी, उमा शंकर सिंह, देबू महतो, रातिलाल टु डू, तस्लीम अंसारी, मो. एजाज़, जग्गू महतो, मदन महतो, लक्ष्मी मुर्मू, डॉ. नीलम मिश्रा, बंटी सिंह, काली चरण महतो, शिवलाल सोरेन, रामनाथ सोरेन, राजेंद्र कीस्कू, अमित महतो, वीरेंद्र पांडेय, सुनील रजक, फूलचांद किस्कू, राम रामचन्द्र मुर्मू एवं अजमूल अंसारी को शामिल किया गया है I बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पूर्व मंत्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि सरकार हर मोर्चे पर विफल हो चुकी है I भाजपा ने मंगाई कम करने का झूठा आश्वासन देकर आम जनता का कीमती वोट ले लिया | परंतु डीजल – पेट्रोल के कीमतों में सरकार का लगाम नहीं रहने के कारण मंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है I जिससे आम जनता को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है I जिलाध्यक्ष रमेश टुडू ने कहा कि भाजपा नीत रघुवर एवं मोदी सरकार ठगों का समूह है | दोनों ही सरकारों ने आम जनता को झूठ बोलकर सत्ता में काबिज हुए, अब आम जनता की समस्याओं को छोड़ कर पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है I जनता त्रस्त हो चुकी है ओर सरकार विदेशी दोरे में मस्त है I जनता जल्द ही समय आने पर जवाब देगी।

कार्य क्रम में मुख्य रूप मथुरा प्रसाद महतो, पवन महतो, बलराम मामले, जगदीश चौधरी, जग्गू महतो, मदन महतो, लक्ष्मी मुर्मू, गीता देवी, डॉ. नीलम मिश्रा, शिवलाल सोरेन, रामनाथ सोरेन, तस्लीम अंसारी, मो. अनीस, मो. इकबाल, राजेन्द्र किस्कू, देबू महतो, बिनोद सिंह, रातिलाल टु डू, पैगाम अली, वीरेंद्र पांडेय, सुनील रजक, बंटी सिंह, अमित महतो, अजमूल अंसारी, भुवन रवानी, हेमंत सोरेन, सुशोभन चक्रवर्ती, मंटू चौहान सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे |

597 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *