डीसी लाइन पे ट्रायल के लिए दौडी इंजन क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON: 7909029958 संतोष यादव
धनबाद
कतरास: धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाईन को पुनः चालू करने की दिशा में कार्य प्रगति में तेजी दिखने लगा है। बीते गुरुवार को धनबाद रेल DRM एके मिश्रा के निरीक्षण के बाद आज शुक्रवार को रेल पटरी, इलेक्ट्रिक इंजन तार, सिग्नल को दुरुस्त करने की दिशा में काम दिखने लगा है। सुबह 11 बजे रेलवे की एक तकनीकी टीम द्वारा डीसी लाईन के धनबाद से सोनारडीह तक ट्रायल इंजन से विभिन्न विदुओ पर जांच किया। इसके बाद इंजन पुनः सोनारडीह से तेतुलिया, कतरासगढ, अंगारपथरा, सिजुआ, बांसजोडा, बसेरिया, कुसुंडा होते हुए धनबाद गयी।
सब कुछ ठीक-ठाक रहा, तो रेलवे के उच्चाधिकारियों एवं डीजीएमएस, बीसीसीएल अधिकारी 22 जनवरी को डीसी लाईन का निरीक्षण कर ट्रेन चलाने की दिशा में ठोस कदम
अंगारपथरा में बीसीसीएल प्रबंधन रेस
अंगारपथरा हाल्ट के निकट किसी तरह का अग्निशेष की संभावना नहीं हो, इसके लिए बीसीसीएल कतरास एरिया प्रबंधन की से रेल लाईन के किनारे मिट्टी भराई व पानी गिराने का काम शुरू कर दिया है। मौके पहुंचे रेल आंदोलनकारी पार्षद विनोद गोस्वामी एवं अन्य ने बीसीसीएल के कतरास एरिया महाप्रबंधक जे मल्लिक से भराई कार्य की जानकारी ली।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodउठायेंगे।aylive.com
1,210 total views, 1 views today