डी 4 अवार्ड्स एंड फैशन नाईट के धनबाद ऑडिशन में मॉडल्स ने बिखेरा अपना जलवा।
धनबाद।एस जी इवेंट्स के बैनर तले डी 4 अवॉर्ड्स एंड फैशन नाईट का धनबाद ऑडिशन धनबाद क्लब में लिया गया।इससे पहले इस कम्पटीशन के लिए राँची और जमशेदपुर में ऑडिशन लिया जा चुका हैं।जिसमें काफी संख्या में मॉडल्स ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।राँची और जमशेदपुर के ऑडिशन्स से 25 मेल फीमेल मॉडल्स का चयन किया जा चुका हैं।
इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले 16 सितंबर 2017 को जिमखाना क्लब राँची में किया जाना हैं।ग्रैंड फिनाले में क्रिकेटर सौरभ तिवारी,सैफुल्ला तोहिद व अन्य सेलेब्रिटी मौजूद होंगे।सैफुल्ला तोहिद जन्नत,जन्नत 2,रॉकस्टार,राज,जॉन डे के अस्सिटेंट डायरेक्टर रह चुके हैं।
शो में विनर हुए पार्टिसिपेंट को ऐड शूट,एल्बम,डॉक्यूमेंट्री,मूवीज वेब सीरीज के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में काम करने का मौका भी मिलेगा।शो के डायरेक्टर सन्नी सैयद ने मीडिया को यह समस्त जानकारी दी।इस मौके पर आसिफ इक़बाल,औकब अहमद,सुप्रिया कुमारी, सुभोजित घोसवाल,परवेज आलम,शमशेर अली व अन्य मौजूद थे।
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
2,676 total views, 1 views today