डुमरी विधायक ने एम्बुलेंस का किया उदघाटन कहा जब जरूरत होगी हम हैं आपके साथ।
नावाडीह।डुमरी विधायक जगरनाथ महतो अपने क्षेत्र में शुरू से ही जनहित कार्यों को लेकर खास रूप से लोकप्रिय हैं।दुर्गापुजा के शुभ अवसर पर विजया दशमी के दिन डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने अपने विधायक मद से देवदूत सेवा संस्थान भेंडरा को प्रदत्त ऐम्बुलेंस की पूजा कर उदघाटन किया।उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए उन्होने कहा कि जरूरतमंद असहाय गरीब लोगों की सेवा करना भी पुण्य का काम है।संस्थान के पदाधिकारी और सदस्य गण इस ऐम्बुलेंस का सदुपयोग कर गरीबों को सहयोग करेगे।आगे भी जब जैसी मदद की जरूरत होगी हम आपके साथ होंगे। उन्होने लोगों को दशहरा की शुभकामना और मुहर्रम का मुबारक वाद भी दिया। साथ ही महिलाओं से कहा स्वयं सहायता समिति बना कर रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण लें। बाकी रोजगार के लिए बैंक से एक लाख रूपये तक ऋण दिलाना मेरे जिम्मे छोड़ दें। उन्होने ग्रामीणों की मांग पर मंदिर निर्माण के लिए दस हजार रूपये सहयोग करने का आश्वासन दिया। मौके पर संस्थान के अध्यक्ष नरेश विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव,सचिव जीतेंद्र यादव, कोषाध्यक्ष विजय कुमार विश्वकर्मा,सुभाष प्रसाद चौरसिया,मनोज यादव, मुरली सिंह,कालेश्वर रविदास,जानकी दास,प्रमोद चौरसिया,मुर्तजा अंसारी,अल्लाउद्दीन अंसारी,नेम चंद नायक,कैलाश महतो,यदु नंदन ,राजू विश्वकर्मा,विश्वनाथ यादव,संतोष यादव सहित बहुत से ग्रामीण मौजूद थे। इससे पूर्व विधायक ने दुर्गा मंदिर में जाकर मत्था टेका और प्रसाद ग्रहण किया।वहाँ से लोगों ने बाजा गाजा के साथ उनका भव्य स्वागत कर संस्थान कार्यालय तक लाया।
817 total views, 2 views today