डॉक्टर इशानी राय ने कोविड -19 में अपनी सेवा देकर कई मरीजों का स्वास्थ्य किया, इस महामारी में काम करना काफी मुश्किल था, इशानी राय
NTL NEWS
रिपोर्ट : सरताज
धनबाद : धनबाद में दाँत की मशहूर डॉक्टर इशानी राय कोविड 19 में दाँत के मरीजों को अपनी सेवा देती आई इस मुहिम भी उसने कोविड को देखते हुए सभी मरीजों का ईलाज किया और उन्हें स्वास्थ्य भी किया कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए लोगों से अपील भी की आप लोग बिना मास्क के घर से ना निकले और हमारे क्लीनिक में भी मास्क पहनकर ही आये और हाथों को सेनिटाइज करते रहे है।
NTL NEWS से इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए उन्होंने बताया की कोविड -19 में कार्य करना हमारे लिए बहुत मुश्किल काम था, लेकिन अपने मरीजों की हालत देख उनसे रहा नही गया और मैने अपना काम बखूबी निभाया में गर्व महसूस करती हूं कि मैने कोविड -19 मरीजों का सेवा कर अपना फर्ज पूरा किया।
झारखण्ड सरकार के दिशा निर्देश मैंने हर काम किया ताके कोरोना का प्रोटोकॉल बरकार रहे मरीजों को कोरोना बीमारी से बचाया जाए आप के चैनल के माध्यम से एक बात बताना चाहती हूँ कोरोना काल मे सरकार के गाइड लाइन का पालन करें बिना वजह घरों से ना निकले।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
5,780 total views, 1 views today