ढुल्लू महतो की टाइगर फोर्स के प्रखंड अध्यक्ष को नक्सलियों ने की पिटाई, बोलेरो को जलाया क्लिक करें और जाने।

NTL: गिरिडीह : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने बाघमारा के विधायक ढुल्लू महतो के समर्थक पिता-पुत्र की पिटाई कर दी है. उनकी कार को जला दिया. नक्सलियों ने बुधवार की रात खुखरा थाना क्षेत्र के बदगावां के जनअदालत लगाकर मुखिया गिरिजा शंकर महतो और उनके पुत्र ओमप्रकाश महतो की पिटाई की.
गिरिजा शंकर के पुत्र ओमप्रकाश महतो ढुल्लू महतो के संगठन टाइगर फोर्स के पीरटांड़ प्रखंड अध्यक्ष हैं. घटना के बाद से महतो परिवार के सदस्य डरे-सहमे हैं. घटना को लेकर मुखिया का कहना है कि रात में नक्सली दस्ता के 50-60 सदस्य आये थे. दस्ते में कुछ महिला नक्सली भी थी।

 

नक्सलियों ने सबसे पहले ओमप्रकाश को बंधक बनाया और उसकी पिटाई की. नक्सलियों ने टाइगर फोर्स छोड़ने की चेतावनी दी. इसके बाद बोलेरो की चाबी ली और वाहन को किनारे ले गये. बाद में बोलेरो में आग लगा दी.

मुखिया ने कहा कि अब उनका पुत्र टाइगर फोर्स छोड़ देगा. इधर, गुरुवार की सुबह सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोपहर में एसडीपीओ नीरज सिंह, पीरटांड़ के थाना प्रभारी व खुखरा के थाना प्रभारी भी पहुंचे. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

639 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *