तालाब तैर कर पार करने की शर्त लगी,हार जीत के इस खेल में एक की हुई मौत।

धनबाद।नशे में धुत दो दोस्तों ने सोमवार की दोपहर पथराकुल्ही तालाब को तैर कर पार करने की शर्त लगाई थी। हारनेवाले को शराब का पूरा खर्च उठाना था। फिर क्या था, दोनों ने एक साथ तालाब में छलांग लगा दी। एक दोस्त तैर कर पार गया और खुशी से उछलने लगा लेकिन जैसे ही पलट कर देखा तो उसका दोस्त तालाब की गहराइयों में गुम हो गया था। वह तैर कर पार करने नाकाम रहा, वह उसे बीच में डूबा दिखा। उसने आसपास के लोगों को सहायता के लिए पुकारा। सभी तालाब के पास पहुंचे लेकिन किसी ने ने डूबे हुए शख्स को निकालने की हिम्मत नहीं दिखाया। बाद में पुलिस पहुंची, तब कहीं जाकर डूबे व्यक्ति को बाहर निकाला गया। धनसार थाना ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या है मामला
टुंडी के रहनेवाल एतवारी मुर्मू और महेश मुर्मू ने पथराकुल्ही तालाब के पास बैठकर शराब पी। इसके बाद दोनों ने पास के तालाब को पार करने की शर्त लगाई। इसमें टुंडी निवासी महेश की डूबकर मौत हो गई। एतवारी ने बताया कि वह ट्रैक्टर चालक है और महेश उसकी ट्रैक्टर पर मजदूर है। दोनों मित्र भी हैं, साथ काम करने के साथ एक ही कमरे में रहते हैं। दोनों बाल सुधार गृह के पास किराए के घर में रहते हैं। पुलिस फिलहाल एतवारी से पूछताछ कर रही है।

★रिपोर्टर सरताज खान

★छायाकार संतोष कुमार यादव

1,165 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *