तीन सन्त गुजर गए , एक को लापता किया गया क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
दिल्ली के जंतर-मन्तर पर गंगा मैया के लिये साधु- सन्तों ,सामाजिक बुद्धजीवियों का आमरण अनशन का सिलसिला जारी है।।सरकार की जिद्द है कि एक भी हिंदूवादी कार्य नहीं करेंगे , तो मातृ – सदन नामक संस्था हरिद्वार की भी जिद्द है कि हम बारी – बारी से उपवास कर अपने प्राणों की आहुति देते रहेंगे । तीन सन्त गुजर गए , एक को लापता किया गया । अभी स्वामी आत्मबोधानन्द जी अनशन पर बैठे हुए हैं । ये तमिलनाडु से हैं और विरक्त नौजवान हैं । 133 दिनों से आमरण अनशन की मुख्य मांग गंगा जी की अविरलता के लिये उस पर निर्माणाधीन 3 बांधों ( सिंगोली भटवारी , विष्णुगाड , पीपल कोटि एवं तपोवन विष्णुगाड ) पर तुरन्त रोक लगे ।। आश्चर्य है कि हम उत्तर भारत के गंगा के समीप वाले लोग उनको पर्याप्त सहयोग नहीं कर रहे हैं , जिससे सरकार भी उपेक्षा करती है ।। मातृ सदन संस्था के संस्थापक स्वामी शिवानन्द जी महाराज हैं , जिनकी प्रेतरणा से अनेकों साधु – संत ,सामाजिक, बुद्धजीवियों बलिदान देने को तत्पर हो रहे हैं । सरकार अविलम्ब पहल करें ।। इन सन्तों को नेताओं की तरह कुछ निजी स्वार्थ नहीं है ।। यदि गंगा जी के प्रति श्रद्धा नहीं है तो किसी प्रकार सरकार उन्हें देह त्यागने से रोकें मानवता के नाते ।
अंकित तिवारी
नेशनल टुडे लाइव
दिल्ली
893 total views, 1 views today