तेजस्वी के अलग तेवर क्लिक करें और जाने।

NTL पटना:- आज दिनांक 11 सितंबर 2018 को तेजस्वी यादव के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकारिणी बैठक पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर रोड में हुई। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं मौजूद रहे साथ ही साथ पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद, वर्तमान संसद, विधायक, और साथ- साथ सभी जिलाध्यक्ष, पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 2019 की लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए पार्टी की मजबूती और जीत की मूल मंत्र दी गई। और कहा की पार्टी ने दो अहम फैसला लिया 1. अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम फरमान ने उच्चतम न्यायालय नई दिल्ली का जो फैसला आया था उसके बारे में सारा देश अवगत है 2 अप्रैल 2018 को फैसले के खिलाफ अनुसूचित जाति/ जनजाति के संगठन के आवाहन पर सभी उस कानुन के पक्षधर लोग सड़क पर आ गए थे। भारत बंद अभूतपूर्व रहा जिसके चलते rss और भाजपा दबाव में आ गई इस का अनुमान मोदी सरकार को नहीं था। अगर इसका अनुमान होता तो मननीय उच्चतम न्यायालय में सरकार का पक्ष पुरजोर तरीके से रखा गया होता। सरकार ने इस मामले में अनुसूचित जाति/ जनजाति के साथ विश्वासघात किया सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में मोदी सरकार ने अनुसूचित जाति जनजाति के अत्याचार निवारण कानून को निसप्रभावी होने दिया और सरकार चुपचाप बैठी रही। फलस्वरुप इस मुद्दे पर विपक्षी एकता एवं देश की परिस्थिति को भांपकर मोदी सरकार को भी विवश्ता के कारण उस पुराने कानून के स्थान पर दूसरा कानून बनाने के लिए विधेयक लेकर संसद के समक्ष आना पड़ा। और विधेयक पारित हुआ और कानून बना हम सब जिसके समर्थक और भागीदार रहे हैं। किंतु अब rss और मोदी सरकार इसका दोहरा लाभ लेना चाहती है। यह जाहिर हो चुका है कि 6 सितंबर 2018 को sc st अत्याचार निवारण स्थानों के विरूद्ध में स्वर्ण मोर्चा के द्वारा जो भारत बंद के नाम पर उपद्रव किया गया वह rss और भाजपा के द्वारा प्रायोजित था। एक तीर से दो शिकार करना चाहती है। ऐसे घिनोनि राजनीति देश के लिए घातक है। 2. केंद्र की मोदी सरकार जातिगत जनगणना के आंकड़ों को सार्वजनिक ना करके समाजिक न्याय और सामाजिक सौहार्द के साथ खिलवाड़ कर रही है। जब तक हमे यह जानकारी ना होगी की कौन सी जाति कहां खड़ी है? कौन भूमि हिन है? कौन ठेला रिक्शा चला रहा है? आदि की सुचना सार्वजनिक नहीं होगी तो जातियों के बीच हहाकार मचता रहेगा। हताशा और निराशा बढ़ती रहेगी, जगह- जगह आंदोलन होते रहगें। राष्ट्रीय जनता दल लगातार इस विषय पर संसद, विधान मंडल और सड़क पर आवाज उठा रहा है और उठाता रहेगा। क्योंकि इन आंकड़ों के बिना सत्ता और संसाधन पर मुट्ठी भर लोगों का कब्जा बना रहेगा। और जातियों को सत्ता प्रतिष्ठान आपस में लड़वाता रहेगा। और उन्होंने वार्ता के दौरान बढ़ती महंगाई, और गिरती अर्थव्यवस्था को लेकर भी केंद्र सरकार पर हमला बोलते रहे, साथ हीं साथ मुख्यमंत्री नीतीश पर भी निशाना साधा और कहा कि नीतीश जी बिहार को खान लेके जाना चाहते हैं। आज बिहार में त्राहिमाम है मोब लिंचिंग की घटनाएं दिनों दिन बढ़ती जा रही है और नितीश जी मोन बैठे हुए है। केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद पर भी सवाल खड़ा किये कहा कि एक सप्ताह पहले बक्सर में भूख से दो बच्चे की मौत हो गई तो मुह में दही जमाये बैठे थे। और कल जहानाबाद में एक बच्ची मौत हुई तो विपक्ष को जिम्मेवार बता रहे हैं। जो वहां के जिलाधिकारी और परिजन कह रहे हैं कि बंद से कोई लेना देना नहीं है।मोके पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह, शिवानंद तिवारी, आलोक मेहता,विजय प्रकाश, शिवचंद्र राम, स्वीटी हेम्ब्रम, और भी अन्य लोग मौजूद रहे।।

संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार। ।।

नेशनल टुडे लाइव पटना, बिहार

510 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *