तेरे नाम 2 लेकर आ रही खबरें सच हैं क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS .CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
साल 2003 में रिलीज हुई सलमान खान की सुपरहिट फिल्म ‘तेरे नाम’ आज भी लोगों के दिल-ओ-दिमाग में जिंदा है। फिल्म के सीन्स से लेकर इसके गाने आज भी लोगों को याद है। ‘तेरे नाम’ ने न केवल भाईजान के फैन्स का दिल खुश कर दिया था बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी इतने बम्पर कमाई की थी। डायरेक्टर सतीश कौशिक की ‘तेरे नाम’ को 7 फिल्मफेयर पुरस्कारों से नवाजा गया था।
फिल्म की रिलीज के बाद से ही लगातार इसके सीक्वल को लेकर खबरें आ रही हैं। इन खबरों में बीते दिनों काफी तेजी आई और बताया गया कि डायरेक्टर सतीश कौशक राधे मोहन की प्रेमकहानी को जल्द ही आगे बढ़ाते दिखेंगे। मुंबई मिरर ने अपनी एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी कि, ‘तेरे नाम का सीक्वल बनाने की सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं लेकिन यह एक नई कहानी होगी।
फिल्म की कहानी नॉर्थ इंडिया के एक गैंग्स्टर के आसपास घूमेगी।’ जब इस बारे में डायरेक्टर सतीश कौशिस से बात की गई तो उन्होंने बताया, ‘जी हां, तेरे नाम 2 लेकर आ रही खबरें सच हैं। मैं इस फिल्म को बना रहा हूं। इससे ज्यादा मैं कुछ और नहीं कहना चाहता हूं।’
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,222 total views, 1 views today