तेलंगाना पुलिस पहुंची धनसार क्लिक करें ओर जाने।
धनसार : मोबाइल से एटीएम का नंबर पूछकर 70 हजार की ऑनलाइन शॉपिंग करनेवाले साइबर अपराधियों की खोज में तेलंगाना पुलिस मंगलवार को धनसार पहुंची। तेलंगाना कामरेडी जिले की पुलिस साइबर अपराधी उमेश मंडल उर्फ सूरज मंडल को देवलवाड़ी नारायणपुर जामताड़ा से पकड़ा। मामले में कामरेडी पुलिस ने धनसार पुलिस के सहयोग से पुराना बाजार पानी टंकी निवासी बप्पी दत्ता को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधिकारी ओमकर व पी सुरेंद्र राव ने बताया कि 12 अक्टूबर 2017 को कामरेडी के येलारेडी के दांडला भारती के खाते से 70 हजार रुपये से साइबर अपराधियों ने शॉपिंग की थी। दांडला ने 21 अक्टूबर को येलारेडी थाने में साइबर अपराधियों के खिलाफ शिकायत की थी। जामताड़ा से हिरासत में लिया गया उमेश जामताड़ा कॉलेज जामताड़ा मे इंटर का छात्र है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
Con:7255805585
833 total views, 1 views today