तोपचांची प्रखंड में संगठन को मजबूत करना ही मेरा लक्ष्य हैं-निवास तिवारी।
तोपचांची।भाजयुमो तोपचांची प्रखंड के अध्यक्ष निवास तिवारी अपने सामाजिक कार्यों को लेकर खास चर्चा में रहें हैं।शरुआती पढ़ाई लिखाई अपने गाँव रोआम से ही किये।फिर आर मोड़ गोविंदपुर से कॉलेज की पढ़ाई पूरी की।परिवार की आर्थिक स्तिथि उतनी अच्छी नहीं थी।इस कारण ट्यूशन भी पढ़ाया करते थे।जिससे कुछ खर्च चलाया जा सकें।फिर कंप्यूटर सीखे और वही पढ़ाने भी लगे।धीरे-धीरे सामाजिक कार्यों में इतने रुचि लेते थे कि राजनीति में भी आ गए।भाजयुमो में जुड़ने से पहले निवास जेएमएम के पंचायत सचिव भी रह चुके हैं।
करीब 3 सालों तक जेएमएम के ही तोपचांची प्रखंड में युवा मोर्चा के अध्यक्ष भी बने।वर्ष 2015 में गिरिडीह सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय के कहने पर निवास भाजयुमो से जुड़ गए।अब तक विभिन्न क्षेत्रों में वृक्षारोपण, शिक्षा संबंधी मुद्दा व अन्य कोई भी समस्या होती हैं।वह हमेशा सक्रिय और तैयार रहते हैं।तोपचांची प्रखंड में कोई भी उद्योग धंधा नहीं हैं।लोगों को रोजगार की जरूरत हैं।इन चीजों के सम्भव हो।तो जरूर कुछ करेंगे।फिलहाल बात चीत कर रहें हैं।पंचायत प्रखंड में जो भी योजना हो।लोगों को लाभ मिलता रहे।इसके अलावे निवास रक्तदान समूह भी चलाते हैं।जो युवाओ को सहयोग करते हैं।साथ ही रक्तदान के लिए जागरूक व प्रोत्साहित भी करते हैं।
निवास का एक ही लक्ष्य हैं कि समाज के लिए कुछ करते जाना हैं और संगठन को तोपचांची प्रखंड में मजबूत करना हैं।साथ ही यहाँ खेती का बहुत अच्छा माहौल है।उसके अनुकूल सुविधा अगर किसानों को मुहैया करवाई जाए।तो किसानों को रोजगार के लिए भटकना नहीं होगा।निवास कहते हैं उनके लिए राजनीति सिर्फ समाजसेवा हैं।अपनी जीविका के लिए वे कुछ न कुछ करते ही हैं।
-छायाकार संतोष कुमार यादव के साथ धनबाद से सरताज खान की रिपोर्ट।
847 total views, 2 views today