थाना प्रभारी ने कि ऐसी घिनौनी हरकत आप भी जानकर हो जाएंगे हैरान क्लिक करें और जानें।

धनबाद.. सरायढेला थाना में पिक्षले दिनों आरोपी पति के बदले आरोपी के पत्नी और एक बच्ची को जबरन थाना में रात भर 24 घंटे से अधिक रखने और पुलिस द्वारा महिला और बच्ची से छेड़खानी के मामले में आज पीड़िता महिला ने न्यायलय में केस दर्ज कराया है। वही आज पीड़ित महिला ने बताया की एक मामले में पति पर आरोप के बदले हमें थाने लेजाना किस कानून में है। साथ पीड़िता ने सरायढेला थाना प्रभारी निरंजन तिवारी और 10 पुलिस कर्मियों गंभीर आरोप लगाया है। वही पीड़िता ने कहा की रात भर मेरे और मेरी तीन साल की बच्ची के साथ एक अंधेरे कमरे में छेड़खानी किया गया। और गलत गलत हरकत पुलिस कर्मियों द्वारा किया था जिसकी शिकायत मेने धनबाद एसपी पीयूष पांडेय को भी दिया। मगर मुझे कोई करवाई नहीं होने पर मुझे इंसाफ मिले इसके लिए आज थक हार कर मैने न्यायलय का दरवाजा खटखटाया है की  मुझे न्यायलय से इंसाफ मिल सके। 

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

Dhanbad

944 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *