दया नही अधिकार चाहिए दिव्यांग होना पाप नही, पहला कदम के बच्चें।
धनबाद” नारायणी चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित धनसार स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम की ओर से शक्ति मंदिर धनबाद में’ नि:शक्तता अभिशाप नहीं है ‘कार्यक्रम से संबंधित एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज कल्याण बोर्ड अध्यक्ष झारखंड सरकार श्रीमती उषा पाण्डे जी,डी.पी.एस .की वाईस प्रिंसिपल श्रीमती शर्मिला सिन्हा जी ,श्रीमती निर्मला अग्रवाल, श्रीमती निर्मला तुलसीयान श्रीमती सुभाग प्रुथी, श्री सोमनाथ प्रुथी ,श्री जयप्रकाश दिवालिया , वरिष्ठ समाज सेवी,वरिष्ठ समाज सेवी श्री विजय झा जी ,शक्ति मंदिर कमेटी के अध्यक्ष श्री एस.पी.सौंधी जी चेम्बर्स आॅफ कॉमर्स पुराना बाजार तथा इंडियन आइडल फेम श्री अभिषेक कुमार ,हेल्पफुल ग्रुप, तथा संसार परिवार के सदस्य उपस्थित हुए। कार्यक्रम की शुरुआत दिप प्रज्वलन से की गई। स्वागत गीत गाकर बच्चों ने अतिथियों का सत्कार किया। बच्चों ने एक से एक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।दिव्यांग बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तकला की सभी ने प्रशंशा की प्रोजेक्टर में पहला कदम स्कूल की सारी गतिविधियों को देखकर सभी ने खूब सराहना की।उषा जी ने पहला कदम स्कूल को भवन तथा आर्थिक सहायता देने का विश्वास दिलाया।श्री विजय झा जी ने अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। श्री सोहराब जी इन बच्चों के प्रति काफी भावुक हो गए ,पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी की दिव्यांग बच्चों की उन्नति के लिए निरंतर किए जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया। इस कार्य मे अपनी सहभागिता का वादा किया। आदरणीय सुभाग प्रुथी जी ने अपने अनुभव के आधार पर दिव्यांग बच्चों की उन्नति लिए कई बातों का उल्लेख किया। समस्त माननीय अतिथिगण ने इस संस्था की उन्नति हेतु मार्गदर्शन दिया। लगभग 100 से अधिक बच्चों तथा उनके अभिभावक उपस्थित हुए। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत से साइन लेंग्वेज में बच्चों ने किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में पहला कदम के शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण थी।
धनबाद से सरताज़ की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
1,220 total views, 2 views today