दरोगा बहाली में स्थानीय नीति की अनदेखी,छात्र इकाई ने किया सीएम का पुतला दहन
दारोगा बहाली प्रक्रिया में नियमो की अनदेखी का आरोप लगाकर सीएम का पुतला दहन किया गया।
धनबाद ।झारखण्ड मुक्ति मोर्चा की छात्र इकाई ने दारोगा बहाली प्रक्रिया में नियमो की अनदेखी करने का आरोप लगाकर रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास का पुतला फूंका.
पुतला दहन का नेतृत्व करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि दारोगा बहाली में सरकार ने स्थानीय नीति की अनदेखी की है. महिलाओं को मिलने वाले 33 प्रतिशत आरक्षण को भी इस बहाली प्रक्रिया में लागू नहीं किया जा रहा है.
उम्र सीमा घटा देने की वजह से आज कई युवा बहाली प्रक्रिया में शामिल होने से वंचित हो रहे है. सरकार से मांग है कि नियम में संशोधन करके उम्र सीमा 10 वर्ष बढ़ाया जाना चाहिए.
छात्र इकाई ने आगे और उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
733 total views, 1 views today