दलित-मुस्लिमों ने भरी हुँकार कहा देश को तोड़ने नही देंगे क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
NTL/पटना:- आज 10 मार्च 2019 पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल में दलित-मुस्लिम एकता मंच के द्वारा एक विशाल सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि दलित मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष हाजी अलीम अंसारी रहे। साथ में उन्होंने कहा कि हम सभी भारतवासी भली-भांति जानते हैं कि देश की आजादी की लड़ाई में हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई सभी ने बढ़कर अपना बलिदान दिया। जिससे हमारा देश आजाद हुआ। बाबा भीमराव अंबेडकर जो संविधान दिया जिसमें धर्म की स्वतंत्रता, भाषा की स्वतंत्रता, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, और अपने अधिकार एवं कर्तव्य की प्राप्ति किस आधार पर बगैर किसी भेदभाव के प्रदान की गई। किंतु आज हमारा देश अत्यधिक नाजुक स्थिति से गुजर रहा है। जिसमें जातिवाद के संपर्क आएंगे और छुआछूत के नाम पर चुनाव में वोट की प्राप्ति के लिए हमारी एकता को छिन्न भिन्न किया जा रहा है। अब समय आ गया है कि हम और अपनी एकता का प्रदर्शन कर अपने अधिकारों की प्राप्ति के लिए दलित मुस्लिम एकता मंच बिहार के बैनर के नीचे अपनी सभी शिकायतों और विवादों को मिटाकर राजनीति में अपनी भागीदारी को निश्चित बनाने के लिए अपनी आवाज को सशक्त रूप से बुलंद करें। ताकि जो इस संविधान विरोधी मानसिकता का घातक प्रयास है। ऐसी परिस्थिति में हमारी बड़ी जिम्मेदारी बनती है। कि भारत के संविधान की सुरक्षा और लोकतांत्रिक व्यवस्था को बचाने के लिए हमें दलित मुस्लिम एकता का कार्य करना होगा। भारत के अंदर संप्रदायिक शक्तियां को नाकाम करने के लिए हमें एकजुट होकर मुकाबला करना होगा। तभी हमारा समाज उन्नति की ओर जा सकेंगे हमें जरूरत है रोजगार पैदा करने की, स्वदेशी अपनाने का, तथा किसानों, बुनकरों, और हुनरमंदों की नई तकनीक से भारत को आगे बढ़ाने की। लेकिन हमारी गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई, तथा जात पात से आगे बढ़कर देश को आगे ले जाना हीं हम सब का मकसद होना चाहिये।
संवाददाता:- जितेन्द्र कुमार यादव
National Today Live Patna, Bihar
812 total views, 1 views today