दिनदहाड़े गोलियों की बरसात, एक युवक की मौत क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
CRIME NEWS
झारखण्ड के हजारीबाग में खूनी खेल जी हा में आप को बता दु की अपराधियों का राज हो गया हजारीबाग में आये दिन सुनने को मिलता है हजारीबाग में गोली चली। अभी ताज़ा मामला दिनदहाड़े एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जनिये पूरा मामला————
बड़कागांव पेट्रोल पंप के नजदीक मीट दुकान में मीट ले रहे एक युवक की गोली मारकर हत्या। चार युवकों ने बाइक से आकर एक व्यक्ति पर दो गोलियां चलाया, जिसमें की एक गोली पैर पर चली और दूसरी गोली माथे पर जिससे कि युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।पुलिसc ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरु कर दी। वही इस मामले से पूरे इलाके सनसनी फैल गई जिला प्रशासन के लिए बहुत सर का दर्द बन गया। खबर है लिखे जाने तक इस मामले में पुलिस ने कुछ नही कहा है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,381 total views, 1 views today