दिलीप सिंह वार्ड 31 की समस्या को लेकर नगर आयुक्त से मिले

धनबाद: रविवार को युवा संघर्ष मोर्चा जनवादी के अध्यक्ष दिलीप सिंह ने वार्ड नंबर 31 की जनसमस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा।आग्रह किया गया है कि चांदमारी रोड से गांधी रोड स्थित महावीर मंदिर तक क्षतिग्रस्त सडक का निर्माण एवं टिकिया मोहल्ला,देशबंधु निवास के बगल से बहने वाले बड़े नाले में सड़क का हिस्सा नाली में टूट कर गिर चुका एवं कमजोर हो चुका है जिसके कारण कभी भी अप्रिय हादसा हो सकती है इसके साथ ही देशबंधु निवास की बगल में बड़ा नाला वार्ड नंबर 31 के कई घरों के सामने से बहता है।बड़े नाले का सुव्यवस्थित निर्माण वर्षों से लंबित है उसे दुरुस्त किया जाए तथा गांधी रोड और गांधीनगर में विकट पेयजल समस्या वर्षों से है उस दिशा में पर्याप्त कदम उठाए जाएं क्योंकि गर्मी नजदीक है। स्ट्रीट लाइट के कारण वार्ड नंबर 31 के सड़कों पर दुर्घटना होने की संभावना अंधेरे में हमेशा बनी रहती है स्ट्रीट लाइट को अविलंब लगाया जाए। ज्ञापन सौंपने में पुराना बाजार के सचिव सोहराब अली, विजय सैनी, अनिल गोयल, अफरोज खान, तनवीर समेत अन्य थे।

14,034 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *