दिल्ली की नेटवर्किंग कंपनी के हाथों ठगे गए धनबाद व आस पास के जिले के लोग।

धनबाद।दिल्ली की नेटवर्किंग कंपनी माय लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड पर धनबाद व आपपास के जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के 500 लोगों से 50 लाख रुपए से अधिक की ठगी करने का आरोप लगा है। एसएसएलएनटी कॉलेज के पीछे स्थित एक होटल में चल रहे कंपनी के ट्रेनिंग प्रोग्राम के दौरान ठगी के शिकार लोगों ने जमकर हंगामा किया। हंगामे की खबर पाकर पहुंची पुलिस ने मौके से कंपनी के छह एजेंटों को गिरफ्तार किया है।ठगी की शिकार प्रमिला वर्मा की शिकायत पर गिरफ्तार एजेंट आद्रा के आनंद पाल, पुटकी के सुधाकर महतो, जोड़ाफाटक के विजय कुमार राय, बलियापुर पहाड़पुर के दीपक प्रमाणिक, बलियापुर रघुनाथपुर के जीतेंद्र महतो और गांधी नगर के तपन विश्वास के अलावा महिला से ठगी करने वाले बलियापुर बंदरचुंआ निवासी शंकर कुमार महतो के खिलाफ धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। शंकर मौका पाकर फरार हो गया। पुलिस शंकर की तलाश में जुट गई है।

पुलिस को देख एजेंटों में मच गई भगदड़होटल में कंपनी के प्रतिनिधि नेटवर्किंग से जुड़ने वाले लोगों को सुनहरे सपने दिखा रहे थे। नेटवर्किंग के जरिए बाइक, स्कूटी और कार पाने का सब्जबाग ठगी के शिकार लोगों को नागवार गुजरा और पैसा गवां चुके लोग पैसा लौटाने या प्रोडक्ट देने की मांग करने लगे। इसी बीच जैसे ही पैसा नहीं लौटाने की बात कही गई लोग भड़क गए और हंगामा करने लगे। किसी ने धनबाद थाने को खबर दे दी। पुलिस जैसे ही होटल के कांफ्रेंस रूम में दाखिल हुई, कंपनी के प्रतिनिधियों में भागने की होड़ मच गई। पुलिस ने दौड़ा कर छह को पकड़ा, बाकी प्रतिनिधि वहां से भाग गए। मजदूर की गाढ़ी कमाई भी गटक गई कंपनी शिकायतकर्ता प्रमिला ने पुलिस को बताया कि वह गोविंदपुर ऊपर बाजार में रहती है। तीन साल पहले शंकर कुमार महतो ने उसे कंपनी से जुड़ने के नाम पर पहले 150 रुपए लिए, फिर दो किस्तों में पांच-पांच हजार रुपए लिए गए। पति के देहांत के बाद वह मजदूरी का काम करती है। मजदूरी के पैसे से पाई-पाई जोड़कर उसने शंकर को दिए थे। पैसा ऐंठने के बाद शंकर ने उसे 610 रुपए के कुल कीमत की चायपत्ती और साबुन दिया। प्रमिला को इसे बेचने को कहा गया। बेच कर जो पैसे मिले, शंकर ने उसे भी ले लिया। प्रमिला से बार-बार कहा जा रहा था वह नए सदस्य बनाए तभी उसे बाकी प्रोडक्ट दिए जाएंगे।ऐसे झांसे में लेते थे कंपनी के एजेंटकंपनी के एजेंट लोगों को यह कह कर झांसा देते थे कि 10 हजार रुपए मिलते ही उन्हें हेल्थ केयर प्रोडक्ट जैसे साबुन, चायपत्ती, फेसवॉश, क्रीम, सैंपू, कुछ आयुर्वेदिक दवाएं आदि दी जाएंगी। इन प्रोडक्ट को बेचने पर उन्हें 20 प्रतिशत लाभ होगा। उन्हें दो नया मेंबर बनाने का भी लक्ष्य दिया जाता था। बताया जाता था कि चेन में जितने मेंबर बढ़ेंगे, उतना फायदा होगा।

590 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *