दिव्यांग बच्ची के पिता को वाईस प्रिंसीपल ने कहाँ ऐसा बात जिन्हें जानकर आप अपना आँशु नही रोक पायेंगे। क्लिक करें और जाने
धनबाद: शिक्षा के मंदिर स्कूल के लिए दिव्यांग होना है अभिशाप जी बिल्कुल ये घटना मेरे परिवार के साथ घटी ओर घटना है धनबाद जिले के सबसे बड़े स्कूल में से एक डिनोबली सीएमआरआई की मेरी भतीजी जितिसा खैतान, उम्र-3साल8महीना,पिता-सुमित खैतान,माँ -नेहा खैतान जो जन्म से दिव्यांग है और अपने पैर से चलने में असमर्थ है सहारे से चलती उसके एड्मिसन के लिए हम 27नवम्बर को डिनोबली सीएमआरआई गए थे वहां वाईस प्रिंसीपल ने यह कहकर एड्मिसन देने से इनकार कर दिया आपकी बेटी चलने में असमर्थ है ऐसे बच्चो के लिए हमारे स्कूल में कोई जगह नहीं है साथ ही यह भी कहा कि आपकी बेटी के देख-भाल के लिए क्या हम आया रखेंग इतना ही नही मेरी दिव्यांग भतीजी का उपहास उड़ाया गया ओर हमे भगा दिया गया कल दिनांक 5दिसंबर को हम स्कूल फिर गए कल हमारी मुलाकात वहां के प्रिंसिपल से हुई उन्होंने भी हमारी दिव्यांग बेटी का उपहास उड़ाया ओर स्कूल में दाखिला देने से इनकार कर दिया और कहा कि जिस अधिकारी को शिकायत करना है आप कर दीजिए हम डर नही हमारा स्कूल शरीर से स्वस्थ बच्चो के लिए है अपाहिज बच्चों के लिए नही आज हमने धनबाद उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन दिया है स्कूल में दाखिले के सम्बंध को लेकर ओर सारी घटना की जानकारी दी है माननीय उपायुक्त महोदय ने जल्द ही करवाई का भरोसा दिया है हमे।आप सभी मीडिया के सम्मानीय मित्रों से अनुरोध है कि इस तरह के स्कूल द्वारा अमानवीय रवैये को लेकर हमारे जनप्रतिनिधियों के ध्यान आकर्षण करे।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
939 total views, 1 views today