दिव्यांग बच्चों की कामयाबी के लिए ये स्कूल किया ये काम। क्लिक करें और जाने।
धनबाद: पहला कदम दिव्यांग स्कूल में अवेरनेस कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 70 से भी अधिक अभिभावकों ने हिस्सा लिया। आज के दिन पहला कदम की ओर से ‘दिव्यांग मार्गदर्शिका ‘ नामक पत्रिका लांच की गई। इस पत्रिका में दिव्यांगता के संबंधित कई तथ्यों की जानकारी दी गई है। बच्चे के डिसेबल होने का कारण ,जन्म के बाद बच्चे की सही प्रकार की देखरेख,ट्रेनिंग तथा शिक्षा,तथा सरकारी अनुदान से संबंधित कई तथ्यों को उजागर किया गया है। यह पत्रिका सभी अभिभावकों को दी गई। बच्चों के डिसेबल सर्टीफिकेट बांटे गए। तथा रेल्वे से संबंधित सर्टीफिकेट बनाने की प्रक्रिया भी की गई।अब से प्रति माह दो दिन जागरुकता कैम्प लगाया जाएगा तथा दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए चलाई जा रही मुहिम में अधिक से अधिक लोग जुड़े। आज अभिभावकों को ब्लाइंड तथा VI बच्चों से संबंधित ट्रेनिंग दी गई। यदि आप भी बच्चे का दिव्यांग सर्टीफिकेट या अन्य सर्टीफिकेट बनवाने के इच्छुक हैं तो पहला कदम स्कूल में संपर्क करें। पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी का यह प्रयास अत्यंत ही सराहनीय कार्य है आज के जागरुकता कैम्प को सफल बनाने के लिए पहला कदम की शिक्षिका तथा ट्रेनर नमिता परमार तथा स्पेशल शिक्षक मो.अनवारुल हक़ का सक्रीय योगदान रहा।
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छायाकार संतोष कुमार यादव।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
703 total views, 1 views today