दिव्यांग बच्चों के द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव मनाया गया।
धनसार (धनबाद) स्थिति दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव ।
आज के आयोजन के मुख्य अतिथि मिसेज नगर आयुक्त श्रीमती आशु कुमार थी।साथ ही रजनी अग्रवाल जी ने अपना जन्मदिन धूमधाम से सभी दिव्यांग बच्चों के साथ मनाया ।बच्चों को केक,मिठाई,तथा स्वादिष्ट स्वल्पाहार वितरित किया गया ।बच्चे कृष्ण, तथा राधा बनकर सभी का मन मोह लिया ।दही हांडी की बच्चों द्वारा भव्य प्रस्तुती की गई ।साथ ही भजन तथा कृष्ण लीला का आलौकिक डांस प्रस्तुत किया गया ।
आज पहला कदम में मानो गोकुल तथा वृंदावन की मनोरम छटा बरस रही थी पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी द्वारा इस भव्य आयोजन का सभी दिव्यांग बच्चों तथा अतिथियो ने भरपूर आनंद उठाया।सभी शिक्षकों का सक्रिय योगदान रहा ।
धनसार (धनबाद)स्थिति दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में शनिवार को दिव्यांग बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु महत्वपूर्ण योजना कार्यान्वित की गई।
तकरीबन 100 दिव्यांग बच्चों के अक्षमता सर्टीफिकेट,इंश्योरेंस सर्टिफिकेट,रेल्वे सर्टिफिकेट तथा लीगल गारजीयनशीप सर्टिफिकेट बनाए गए । पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी निरंतर दिव्यांग बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए निरंतर प्रयासरत है।उनके जीवन का उद्देश्य दिव्यांग बच्चों की उन्नति तथा समाज में इन बच्चों को बराबरी का दर्जा दिलवाना है ।अधिक से अधिक अविभावको ने इस योजना का लाभ उठाया।
दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में आज मिसेज नगर आयुक्त श्रीमती आशु कुमार ने ली पहला कदम की सदस्यता ।
●फोटोग्राफर:-संतोष कुमार यादव
●रिपोर्टर:-सरताज खान।
967 total views, 1 views today