दिव्यांग बच्चों के स्कूल पहला कदम में स्पोर्ट्स डे मनाया गया।
धनसार (धनबाद)। राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर दिव्यांग बच्चों का विशेष स्कूल पहला कदम में स्पोर्ट्स डे मनाया गया ।बच्चों ने बहुत ही उत्साहपूर्वक क्रिकेट खेला। जब एक दिव्यांग बच्ची सेजल ने बल्लेबाजी में कर अपनी प्रतिभा दिखाई।तो इसे देख सभी दंग रह गए।अभिषेक कुमार के द्वारा कप्तानी की गई ।आज बच्चों का उत्साह देख कर अन्य भी उत्साहित हो गए।सभी शिक्षकगण बच्चों का यह करतब देखकर काफी खुश हुए।
पहला कदम की संस्थापिका अनीता अग्रवाल की कोशिश रंग ला रही है ।पहला कदम के बच्चे अब पढ़ाई,क्राफ्ट,सिंगिंग,डॉसिंग के साथ-साथ खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा स्थापित कर रहे हैं ।यही नहीं यहाँ इन्हें टाइपिंग जेरोक्स मशीन चलाना तथा कम्प्यूटर का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।भविष्य में ये बच्चे सुचारू रूप से अपनी आजीविका को चला सकेंगे। अब प्रतिक्षा है तो सरकार तथा समाज के सहयोग की । पहला कदम में अपनी सहभागिता प्रदान करने के लिए संपर्क करें 9471162439
★रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
790 total views, 1 views today