दिव्यांग बच्चों ने बताया धनबाद की जनता को नियमो का पालन करे क्लिक करें और जाने पूरी बात।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

 

DHANBAD: पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने जागरुकता अभियान के तहत जन-जन को दिया सुरक्षा हेतु हेलमेट पहनने का संदेश ।
आज दिनांक 23 फरवरी 2019 शनिवार के दिन जागरुकता अभियान में पहला कदम के दिव्यांग बच्चों ने यातायात के दौरान वाहन चालकों को सुरक्षा हेतु तथा यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरूक करने का सराहनीय कार्य किया ।”सावधानी हटी दुर्घटना घटी “”,यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें “, हेलमेट का उपयोग ज़रुर करें ” जैसी महत्वपूर्ण बातों को जन-जन तक पहुंचाने का साहसिक कार्य इन बच्चों ने बखूबी कर दिखाया।जगजीवन थाना मोङ से गुजरने वाले प्रत्येक एसे वाहन चालक जिन्होने हेलमेट का उपयोग नहीँ किया उन्हें मूक बधिर बच्चों ने साईन लेंग्वेज में यातायात सुरक्षा के आवश्यक नियमों को हेलमेट पहनाकर डेमों करके समझाया ।तथा स्नेहपूर्वक अपने उद्देश्य को लोगों तक पहुंचाने के लिए चाकलेट वितरित की । उपस्थित नागरिकों ने पहला कदम की संस्थापिका अनीता अग्रवाल तथा इन बच्चों के द्वारा चलाए गए जागरुकता अभियान की भरपूर सराहना की।अनीता अग्रवाल ने बताया कि इस जन जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य इन बच्चों में उन आवश्यक गुणों का विकास करना है ,जो कि सुरक्षा की द्रष्टि से अतिआवश्यक है ।ये बच्चे भी समाजिक नियमों का सजगता से पालन कर सके ।अभियान के दौरान नागरिकों को अपने दायित्वों का ज्ञान हुआ तथा उन्होंने सभी से वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने का निर्णय लिया ।आज के अभियान को सफल बनाने में सरायढेला पुलिस प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।पहला कदम परिवार की ओर से उनका कोटी-कोटी धन्यवाद । उन्होंने भविष्य में भी पहला कदम विद्यालय के द्वारा चलाए जिने वाले जागरुकता अभियान में अपने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।मौके पर उप प्राचार्या नमिता परमार, शिक्षक अनवारुल हक़,वशिष्ठ कुमार ,रंजना कुमारी तथा बच्चों के अभिभावकगण मौजूद थे ।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

526 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *