दुनिया के आठ अजीब ख़ौफ़नाफ़ आविष्कार, प्राचीन युग मे लोग करते थे इस्तेमाल।
प्रौद्योगिकी इतनी तेजी से विकसित होती है,कि हमें एहसास ही नहीं हो पाता और पुरानी चीज़ों को हम पहचान भी नहीं पाते
तेजी से बढ़ते समय की वजह से हर दिन आने वाले नए उत्पादों और नवाचारों के साथ-साथ, नए से नए आविष्कार जनता के लिए रिलीज़ होने के कुछ समय बाद ही पुराने होने लग जातें है l इसीलिए कभी-कभी पुरानी हो चुकी वस्तुएं आने वाली पीढ़ियों के लिए अजीब और बेकार हो जाती हैं l आज हम आपको धुप के चश्मे से लेकर दांत की सफाई में काम आने वाले औज़ार जैसे आविष्कार दिखायेंगे जो अपने समय में ‘अत्याधुनिक तकनीक’ कहलाते थे l
ये डरावना मुखौटा
ध्यान लगाने के लिए बनाया गया उपकरण: लोग इस ध्वनि इन्सुलेशन हेलमेट का प्रयोग सीमित दृश्य प्राप्त करने के लिए करते थे ताकि किसी अन्य वास्तु की वजह से ध्यान न भटके, इस हेलमेट को पहनने से बाहर की ध्वनियाँ भी नहीं सुनाई देती थी, साथ ही ऑक्सीजन की आपूर्ति भी सीमित रहती थी।
बच्चो के लिए बनाया गया ये अजीब पालना
बच्चो के ये अजीब पालने बिलकुल एक पिंजरे की तरह थे, और तो और इन्हें ठीक खिड़की से बाहर लगाया जाता था, लोगों का मानना था की इससे बच्चे को ताज़ी हवा और धुप मिलती रहेगी जो उनके विकास में सहायक होगी और बीमारियों से उन्हें कोई खतरा भी नहीं होगा l
दांतों का बना चाक़ू
सब्जी काटने का यह चाक़ू शार्क मछली के दांतों से बनाया गया था, यह तब काम में लाया गया होगा जब धातुओं की खोज नहीं हुई होगी या उनसे औज़ार बनाना मुमकिन नहीं हुआ होगा l
धुप के चश्में
आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन ये अजीब सी दिखने वाली चीज़ असल में धुप से बचने के लिए पहने जाने वाला चश्मा हुआ करता था l आज के इस नवयुग में ऐसे किसी अजीब चीज के इस्तेमाल के बारे में सोचा भी नहीं जा सकता !
सिक्कों से भरा यह पेड़
जैसे आज कुँए में सिक्के दाल कर मन्नत मांगने का रिवाज़ है, वैसे ही पुराने समय में सिक्को को पेड़ पर लगा कर इक्छायें मांगी जाती थी, समय के साथ साथ अब ये सिक्के इस पेड़ का हिस्सा बन चुके हैं l
कैमरा युक्त यह कबूतर
इस उड़ने वाले जीव का प्रयोग द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान आकाश पर निगरानी रखने किसी ड्रोन की तरह उपयोग किया जाता था, कबूतर पर एक कैमरा लगा कर इससे यह काम लिया जाता था l
भालुओं को खाना खिलाने वाला यह चम्मच
शायद यह रूस में इस्तेमाल होता था, लेकिन यह बात पक्की है की इसे भालुओं को भोजन कराने में प्रयोग किया जाता था l
टूथपिक
1620 के दशक का यह टूथपिक बड़ा ही डरावना दिखता है लेकिन यकीन मानिए भूतकाल के लोग इससे दांतों को साफ़ किया करते थे, इसकी उत्त्पति यूनाइटेड किंगडम की मानी जाती है l
2,316 total views, 1 views today