दुबई में भारतीय महिलाओं ने करवाचौथ कर अपनी परंपरा को जिंदा रखा क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
रिपोर्ट: सरताज
दुबई: भारतीय महिलाओं ने दुबई में मनाया करवाचौथ जी हा में आप को बता दु की भारतीय मूल की महिलाओं ने अपना परम्परा निभाते हुए दुबई के सर जमीन पर करवाचौथ कर ये संदेश दी हम भारतीय महिला है हमें अपनी सभ्यता निभाना है चाहे अपने मुल्क में हो या मुल्क के बाहर हो इस प्रोग्राम में मिसेस इंडिया दुबई सरिता सिंघी पहुँच कर चार चांद लगा दी। वही NTL न्यूज़ को मिली जनकरी के अनुसार वहा की महिलाओं ने मिसेस इंडिया दुबई सरिता सिंघी का स्वागत किया और सम्मान दिया, सरिता सिंघी जो एक बड़ी हस्ती उसके बावजूद उन्होंने इस शो में जाने के लिए हा बोल दी ताके उन महिलाओं का हौसला बढ़े।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
47,157 total views, 1 views today