दूसरे दिन भी जारी रहा धरना इंटक नेता AR साहेब के नेतृत्व में धरना स्थल पर ही राजीव गाँधी की पुण्यतिथि मनाया गया क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: आउटसोर्सिंग हिलटॉप हाईराइज प्राइवेट लिमिटेड कनकनी,जोगता और जोगता कोल डंप मे अनिश्चितकालीन चक्का जाम किया गया ।जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस (इंटक)
जिला सचिव “अरमान मलिक” के बैनर तले किया जा रहा है। अनिश्चित काल के लिए चक्का जाम के “दूसरा” दिन भी जारी है और हम लोग अनिश्चित काल के लिए धरना मैं बैठे हैं. अभी तक कंपनी की प्रबंधक की तरफ से कोई भी उचित निर्णय नहीं लिया गया है. आज जो भी कंपनी के नुकसान बंदी के वजह से हो रही है .उसकी जिम्मेवारी कंपनी के प्रबंधक होगी और आज हम लोग इस धरना अस्थल मैं राजीव गांधी की पुण्यतिथि मनाया गया. इस प्रोग्राम में उपस्थित राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक जिला अध्यक्ष “आसिफ रजा साहब” भी मौजूद थे और साथ में कमला कुमारी जी, अनिल गुप्ता, भगवान दास, अशोक पासवान, गुड्डू अंसारी, राहुल चौहान, अजहरुद्दीन अंसारी, सोनू चौहान, शाहबाज ,संजीत नोनिया, पिंटू ,रॉकी आदि लोग मौजूद है. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए किया जा रहा है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,230 total views, 1 views today