देवस्मिता दत्ता को भी अब धनबाद वासियो की मदद की जरूरत क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

रिपोर्ट: सरताज

धनबाद:कहते है ना दुनिया मे सब से बेहतर रिश्ता माँ बेटा या बेटी का होता है देश की कोयला नगरी में एक माँ ने अपनी बच्ची की जान बचाने के लिए धनबाद वशियो से मदद माँग रही है। जी हा में आप को बता दु की झरिया पोदार पड़ा निवासी एक आभूषण कारीगर निर्मल दत्ता की बेटी देवस्मिता दत्ता 4 वर्ष की है बेटी देवस्मिता को बोन मैरो ट्रांसप्लांट की जरूरत है बच्ची का इलाज सीएमसी (CMC)हॉस्पिटल में चल रहा है और इलाज के लिए हॉस्पिटल में 3500000 का खर्च बताया है इनका परिवार मध्यमवर्ग परिवार है से विलोम रखता है। इतना बड़ा राशि उसके पिता नही उठा पायेंगे, आयुष के लिए जिस तरह धनबाद वंशियो ने मदद की उसे देखकर मुझे यकीन हो गया की अब मेरी बेटी के लिए ये रकम मुश्किल नही

NTL NEWS की अपील अपने यूजर से इस मासूम बच्ची की जिंदगी के लिए एक कदम बढ़ाए।

आइए भाई का सहारा बने और इस बच्ची को अपनी बच्ची समझ कर एक अलग एकता की मिसाल दिखाएं और थोड़ा थोड़ा सहयोग करें जितना हो सके आप और हम मिलकर अपने मित्र अपने रिश्तेदारों एवं अपने सहयोगियों से मदद कराएं जिससे बच्ची सही सलामत अपने घर वापस आ सके।

NTL NEWS उस माँ का दर्द आप के सामने रख रहा है जिसकी बेटी जिंदगी मौत के बीच जंग लड़ रही है।

A/c no.8080811094842
IFSC CODE-YESB0CMSNOC
NAME- NIRMAL DUTTA-MILAAP
आप इस अकाउंट में अपने सहयोग राशि भेज सकते हैं कृपया करके ज्यादा से ज्यादा मदद करें
संपर्क सूत्र -9386103300

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

8,851 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *