देश के हरियाली के लिए पौधा रोपण किया गया क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

NTL NEWS

रिपोर्ट:सरताज

छाया कार संतोष

धनबाद के वासेपुर समशेर नगर में पौधा रोपण किया गया जिसमें अलिया कादरिया के बच्चें बुजुर्ग सभी मिलकर शामिल हुए। में आप को बता दु की पौधा लगाने का एक ही उद्देश्य है, देश को स्वच्छ बनना ताकि हमरा देस हरा भरा रहे और पर्यवारण खराब नही हो,,,,,!

पूरी खबर विस्तार से ये भी पड़े,,,,,,!

आला हजरत इमाम अहमद रजा खान फाजिल बरेलवी अलेहिर रहमा के 100 वी उर्ष के जस्न के उपलक्ष में सदा ए आला डॉ गुलाम जरकानी राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत गुलाम रसूल बलियावी एवं नाजीमें आला झारखंड एदार ए सरिया हजरत मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी के लिए गए प्रण और अपने देश को स्वच्छ एवं हरियाली पूर्ण बनाने हेतु पूर्ण भारत में एक करोड़ पौधारोपण की श्रंखला को पूर्ण करते हुए,,,,,,!

झारखंड के विभिन्न जिले में पौधारोपण का कार्यक्रम करते हुए आज के इदारे ए सरिया के सदस्य सैयद खुर्शीद अख्तर के कर कमलों द्वारा मदरसों में आहले सुन्नत आलिया कादरिया में पौधरोपण की काम किया गया,,,,,,,!

इस अवसर पर मदरसा के सेक्रेटरी मोहम्मद अलाउद्दीन साहब हसन इमाम खान मोहम्मद फिरोज खान मोहम्मद खुर्शीद मुखिया मोहम्मद जमीर आलम अब्दुल रहमान है जी कारी जुनैद जामी मौलाना गुलाम सरवर मौलाना गुलाम मोहिद्दीन अब्दुल मोबिन और आने ओह लाइक राम और मदरसे के पड़े वाले बच्चे शामिल थेl

नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 NEWS पोर्टल।

726 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *