दो करोड़ की लागत से बनने वाली छः किलोमीटर लंबी सड़क का किया गया शिलान्यास।
तोपचांची प्रखण्ड अन्तर्गत रांगाडीह से मतारी, जीटी रोड से लोकवाद,चैता से खैराबेड़ा तक लगभग छः किलोमीटर दो करोड़ की लागत से बनने वाली तीनो सड़क का शिलान्यास माननीय सांसद रविन्द्र कुमार पाण्डेय ने किया।उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सड़क वहाँ के लोगों के लिए लाइफ लाइन का काम करती हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि सह बीस सुत्री अध्यक्ष गिरिजा शंकर उपाध्याय, ढांगी मुखिया सह भाजपा एस. टी. मोर्चा जिला उपाध्यक्ष संगीता कुमारी, प्रधानखंता मुखिया नंदलाल मुर्मु, सुरेश बढ़ई. खिरोधर मंडल, युवा मोर्चा महामंत्री सह पंचायत समिति सदस्य पंकज मंडल, गोपाल पाण्डेय, पंचानन सिंह, राजेश पांडेय, प्रदीप केवट, अजय पाण्डेय, आजसु के सुभाष महतो, सदानंद महतो सहित सैकड़ों लोग उपस्तिथ थे।
719 total views, 2 views today