दो दिवसीय दीपोत्सव का किया गया शुभारम्भ,समापन होगा आज।
धनबाद।मारवाड़ी महिलाओं की सामाजिक संस्था आनंद मंगल द्वारा सिद्धि विनायक होटल धनसार धनबाद में दो दिवसीय दीपोत्सव का शुभारम्भ किया गया।आनंद मंगल की अध्यक्ष संगीता अग्रवाल,सचिव मीनू खेतान,कोषाध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।मेले में दीपावली की सभी सामग्री के साथ-साथ अन्य जरूरत की चीजें उपलब्ध हैं।आनंद मंगल से रेणु दुदानी ने बताया कि मेले में कई तरह लजीज भोजन का भी प्रबंध हैं।
पहले ही दिन खरीदारी बहुत ही बढ़िया रहीं।खास कर महिलाओं ने अधिक से अधिक खरीदारी की।इस मेले में धनबाद झरखण्ड के अलावे अन्य राज्यों से स्टॉल लगाए गए हैं।सभी मे ग्राहकों की काफी भीड़ देखने को मिल रही हैं।इस मौके पर रेणु दुदानी,रंजना दुदानी,सोनम अग्रवाल,सपना अग्रवाल व अन्य मौजूद थे।इस मेले का समापन शनिवार को किया जाएगा।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
679 total views, 1 views today