दो दिवसीय निरवाना फेस्ट 2017 का शुभारंभ धनबाद विधायक राज सिन्हा ने किया।
धनबाद,नेशनल टुडे लाइव।दिल्ली पब्लिक स्कूल के इंटरैक्ट क्लब की ओर से धनबाद क्लब में 2 दिवसीय निरवाना-2017 फेस्ट का उद्धघाटन धनबाद के माननीय विधायक श्री राज सिन्हा के करकमलों के द्वारा सम्पन्न हुआ। इंटरैक्ट क्लब के अध्यक्ष प्रथमेश तायल ने कहा कि इस फेट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य रोटरी क्लब ऑफ धनबाद द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों का विद्यालय, जीवन ज्योति, को सहायता प्रदान करना है।
इंटरैक्ट क्लब की कोऑर्डिनेटर सुजाता रंजन ने बताया कि इस मेले में 25 विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए है। फेट के उद्घाटन के अवसर पर श्री राज सिन्हा जी ने इंटरैक्ट क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि दिल्ली पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा जीवन ज्योति के विशेष बच्चों के सहतार्थ इस कार्यक्रम का आयोजन बहुत ही सराहनीय है।
उन्होंने जीवन ज्योति को हरसंभव मदद करने का अस्वासन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत जीवन ज्योति के बच्चों के द्वारा राष्ट्रगान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर की गई। इस दो दिवसीय फेट में डांस एवं सिंगिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।
कल रविवार तक चलने वाले इस फेस्ट में विभिन्न प्रकार के खाने के स्टॉल, दीवाली के गिफ्ट आइटम्स के स्टॉल लगाए गए है। कार्यक्रम को सफल बनाने में तजेंद्र सिंह, पार्था सिंहा(अध्यक्ष, रोटरी क्लब), पोलोमी सिन्हा, प्रिया सोनी, कनिका, गितांशु, स्वेटभ , दिलप्रीत, पल्लवी, अदिति, साक्षी एवं इंटरैक्ट क्लब के सभी सदस्यों आदि का सराहनीय योगदान रहा।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
1,635 total views, 1 views today