दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का समापन किया गया,धनबाद पब्लिक स्कूल बना चैंपियन।
धनबाद जिला योग संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग प्रतियोगिता का समापन स्थानीय इंडोर स्टेडियम कला भवन में हुआ।इस प्रतियोगिता में धनबाद पब्लिक स्कूल चैंपियन बना।धनबाद पब्लिक स्कूल की टीम द्वारा 110 अंक लाया गया।जबकि,शहीद शंकर महतो स्पोर्ट्स क्लब की टीम द्वारा 77 अंक लाया गया और उपविजेता बन गया।तीसरे स्थान पर 21 अंक लाकर डीएवी पब्लिक स्कूल की टीम बनी रही।इस प्रतियोगिता में चैंपियन ऑफ चैंपियन का खिताब अंकिता शर्मा ने जीता।इसके अतिरिक्त अंकिता शर्मा को योग कुमारी,युवराज कुमार को योग कुमार,अमित रंजन को योग श्री,दिव्या रौशन को योग सुंदरी की उपाधि दी गयी।
इस समापन समारोह में जिला योग संघ के अध्यक्ष शरत दुदानी,पूर्व बियाडा अध्यक्ष विजय झा,धनबाद पब्लिक स्कूल की पूर्व प्राचार्य डी ए चेतल,विक्रांत उपाध्याय,भवानी बंधोउपाध्याय,डी ए सिंह,नीता सिन्हा,वीणा रिटोलिया,डीएन तिवारी,मदरु सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मुख्य रूप से उपस्तिथ थे।अतिथियों के द्वारा ही अभी विजेताओं को पदक व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।साथ ही इस कार्यक्रम में जिले के योग प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
जिला योग संघ की ओर से आशीष जायसवाल को विशेष सहयोग करने के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।समापन समारोह में जिला योग संघ के अध्यक्ष शरत दुदानी ने कहा कि योग भारतीय संस्कृति सभ्यता का एक अभिन्न अंग हैं।इसके विकास के लिए हम सभी को मिलकर प्रयास करना चाहिए।साथ ही एक स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सभी को प्रतिदिन योग करना चाहिए।
समापन समारोह के इस अवसर पर राजीव श्रीवास्तव,पिंकी सिंह,दिनेश यादव,ब्रह्मदेव यादव,अजय सिंह,महावीर प्रसाद महतो,रवि सिंह,जिला बॉक्सिंग संघ के सचिव परितोष कुमार,कौशल कुमार,कुसुम महतो,प्रीति महतो व अन्य उपस्तिथ थे।कार्यक्रम में मंच का संचालन आशीष जायसवाल के द्वारा किया गया।कार्यक्रम के विषय में समस्त जानकारी जिला योग संघ के महासचिव शशिकांत पांडेय के द्वारा दी गयी।
★ रिपोर्टर:-सरताज खान
★छायाकार:-संतोष कुमार यादव
2,553 total views, 1 views today