द रिदम की दीक्षा श्रीवास्तव को मिला सह अभिनेत्री का प्रथम पुरस्कार क्लिक करें जाने पूरी खबर
NTL NEWS
धनबाद।द रिदम धनबाद के कलाकारों ने 29 वीं अखिल भारतीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता जो अभिनव कला संगम द्वारा डालमियानगर स्थित मॉडल स्कूल में पांच दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता करवाया गया , जिसमें देश के 21 सांस्कृतिक संस्थाओं ने भाग लिया। वही द रिदम धनबाद के कलाकारों ने प्रेमचंद्र की लिखी कहानी सदगति का मंचन किया।जिसमें पंडित की पत्नी की भूमिका निभा रही दीक्षा श्रीवास्तव को सह अभिनेत्री के लिए प्रथम पुरस्कार दिया गया।वही इस प्रतियोगिता में द रिदम के कलाकारों द्वारा नाटक सदगति में लक्षमण सिंह(पंडित), दीक्षा श्रीवास्तव(पंडिताइन), महाराज मंडल(दुखिया), सदफ परवीन(दुखिया की पत्नी), प्रिया कुमारी(दुखिया की बेटी), श्रीकांत पांडेय,अजय कुमार,विक्की तांती (ग्रामीण) की भूमिका में थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
22,640 total views, 1 views today