द रिदम के कलाकारों ने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर “प्लास्टिक एक राक्षस” नाटक का मंचन किया क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
Dhanbad
आजीविका सरस मेला के समापन समारोह में द रिदम आर्ट एंड कल्चर ग्रुप धनबाद के द्वारा “प्लास्टिक एक राक्षस” नाटक का मंचन किया गया। साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सभी धर्म से बढ़कर मानव धर्म है, पर “हम सब एक है”, नाटक प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से की गई।नाटक “हम सब एक है” तथा “प्लास्टिक एक राक्षस” तथा देश भक्ति गीत “कहे हिमालय की दास्तां” ने दर्शकों की खूब वाह वाही बटोरी।
“हम सब एक है” नाटक के द्वारा महात्मा गांधी के विचारों को दर्शाया गया।
इस अवसर पर स्वच्छ भारत पर भी प्रस्तुति दी गई।”प्लास्टिक एक राक्षस है” के माध्यम से लोगो को बताया गया कि अगर प्लास्टिक का खात्मा नही करेंगे तो यह पूरे देश को खोखला कर देगा।
कार्यक्रम में देश भक्ति गीत भी प्रस्तुत किया गया। इसमें अभिषेक चौधरी, सुबोजित मिश्रा, स्वेता रंजन, आस्था रंजन, शुभी बवेजा वही गणेश वंदना में प्रिया, तान्द्रा, पूर्णिमा, सपना, उषा, श्रुति, प्रिसा, अदिति, अमन गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन किया।नाटक “प्लास्टिक एक राक्षस” में श्रीकांत पांडेय, प्रिया,महाराज मंडल, प्रिंस आकाश, मोमिता सरकार, अजय, विककी तांती,कैस आलम,मुकेश इत्यादि कलाकारो ने प्रस्तुति दी।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
5,856 total views, 1 views today