धनबाद आर्टिस्ट एसोसिएशन के सम्मेलन में जिले से 80 कलाकारों ने हिस्सा लिया।
धनबाद आर्टिस्ट एसोसिएशन का सम्मेलन धनबाद परिषदन भवन में सम्पन्न हुआ।इस सम्मेलन में धनबाद के अलावे झरिया,गोविन्दपुर,कतरास,महुदा,टुंडी आदि जगहों से लगभग 80 कलाकारों ने भाग लिया।अध्यक्ष सह गायक हारून राशिद ने कहा कि कलाकार को केवल मनोरंजन का साधन समझा जाता हैं।कलाकारों को उचित मंच मिलना चाहिए।सचिव आकाश रवानी ने कहा कि हमारे विद्यायक,सांसदों को भी कलाकार हित में उचित मंच हेतु कार्यक्रम करना चाहिए।झारखण्ड सरकार से सम्मानित खोरठा गीतकार विनय तिवारी ने कहा कि झारखंड फ़िल्म तकनीकी सलाहकार समिति में खोरठा भाषी को जगह न देना,कलाकारों का अपमान हैं।
अमान सिद्दीकी ने कहा कि एसोसिएशन के माध्यम से कलाकारों में शौषण रुकेगा।इस सम्मेलन में 25 कलाकारों ने सदस्यता भी ली।प्रदीप प्रामाणिक तथा धर्मेंद्र गोराई को उपाध्यक्ष,आनंद चक्रवर्ती को सह सचिव,शुभम रवानी को कोषाध्यक्ष तथा राजेश रंजन को कार्यक्रम प्रभारी बनाया गया।इस सम्मेलन में सिराज कुरैशी,जितेंद्र मालाकार,प्रेरणा कुमारी,प्रिया लक्ष्मी,चंदन सिंह,अनंत कुमार,गणेश तुरी,सुनील कुमार,चंदन कुमार,बिट्टू यादव तथा संतोष कुमार उपस्तिथ थे।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
1,229 total views, 1 views today